आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में बरोठा पुलिस ने की कार्रवाई
महिला आरोपी सहित तीन आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार
देवास। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को फरियादी सुरेन्द्र चौधरी पिता दौलतराम चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पटाड़ी द्वारा थाना बरोठा पर सूचना दी गई कि कैलाश पिता शिवनारायण नायक उम्र 46 वर्ष निवासी पटाड़ी ने अपने निवास पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर थाना बरोठा में मर्ग क्रमांक 52/2025 धारा 194 बीएनएस के अंतर्गत मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई।
मर्ग जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। गहन जांच पड़ताल एवं साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक कैलाश को अनोप सिंह, संदीप, मीराबाई एवं सुभाष द्वारा उधार की राशि वापस न करने, प्रेमिका कोमल यादव के साथ प्रेम प्रसंग तथा उसकी पत्नी को उसकी सास सुमनबाई द्वारा घर से ले जाने जैसी परिस्थितियों के कारण लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उक्त मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक एल आर श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा श्रीमती सविता सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 29.01.2026 की रात्रि में आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अनोप सिंह पिता रामसिंह चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कनेरिया थाना बरोठा जिला देवास, संदीप पिता फूलचंद्र जैन उम्र 39 वर्ष निवासी खरगापुर थाना खरगापुर जिला टीकमगढ़ हाल निवासी राजहंस सरवटे बस स्टैंड पटेल चौराहा इंदौर तथा कोमल यादव पति सरदार यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पोलाय थाना भौंरासा जिला देवास हाल निवासी नगीन नगर इंदौर शामिल हैं। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक सविता सिंह, उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी, कविता माले, मयंक वर्मा, प्रधान आरक्षक तेजसिंह सिन्हा, आरक्षक विजेन्द्र सिंह, अतुल, अजयसिंह पाल, महिला आरक्षक देवप्रभा, सै शेखर चौधरी एवं सायबर सेल देवास के प्रधान आरक्षक सचिन चौहान का विशेष योगदान रहा।


