पायोनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सुयश

देवास । संस्था पायोनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जेईई मैन्स मे शानदार सफलता प्रात की । इस वर्ष धन्जय पुराणिक, आदर्श धोटे, लोकेश प्रजापति, मुकुल पंचाल,डोनाल्ड सहु ने जेईई मैन्स क्वालीफाई कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । संस्था के संचालकगण, प्राचार्या हर्षलता शर्मा एवं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply