देवास। कोरोना महामारी के चलते आज देवास शहर के छोटे से लेकर बड़े तक सारे नर्सिंग होम लगभग बंद हो चुके हैं सिर्फ गार्ड एवं रिसेप्शन पर ही एक व्यक्ति बैठा है वह सामान्य बीमारी के मरीजों को एवं उनके परिजनों को बाहर के बाहर कह रहा है कि एमजी हॉस्पिटल जाओ या अमलतास अब छोटी बीमारी सामान्य रूप से बुखार, मलेरिया, टाइफाइड ऐसी अनेक बीमारियां हैं जिनमें कहीं भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं है। उन्हें प्राथमिक तौर पर भी नहीं देखा जा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे से मांग की है कि देवास के जितने भी निजी नर्सिंग होम हैं उनके डॉक्टरों से सुबह और शाम को 2 घंटे सामान्य मरीजों को देखने की व्यवस्था तत्काल किये जाने के निर्देश दिए जाएं। जो हॉस्पिटल इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाकर हॉस्पिटल सील किया जाए। प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने इस संदर्भ में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा को फोन पर यह सारी स्थिति से अवगत कराया इस पर वर्मा ने कलेक्टर पांडेय से चर्चा की व कहां की अस्मा लगा है ऐसी विकट परिस्थिति में आप सारे नर्सिंग होम के संचालकों को निर्देशित करें कि वह सुबह और शाम मरीजों को देखें और उनका सामान्य बीमारियो का इलाज करें आज कोरोना से ज्यादा दूसरी बीमारी से ज्यादा मरीज हताहत हो रहे है ।
Related Posts '
12 OCT
51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर
51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया...
10 OCT
मुख्य कार्यपालन अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए
मुख्य कार्यपालन अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते...
08 OCT
नारी शक्ति सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी : जैन
नारी शक्ति सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी :...
06 OCT
कोरोना में भारत स्वदेशी और आत्म निर्भरता के कारण जीत पाया : पाटीदार
कोरोना में भारत स्वदेशी और आत्म निर्भरता के कारण...