अर्नब गोस्वामी के समर्थन में मप्र के देशभक्त युवा भी देंगे गिरफ्तारी

आज़ाद सावरकर सेना का देशभक्तों के हित मे दिया गया बयान
देवास। पालघर में हिंदू संतों की क्रूरतम हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार तथा रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्णव गोस्वामी जी को मारने, हमला करने तथा कांग्रेस पार्टी के नेता व उनके समर्थक अर्णव गोस्वामी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। अर्नब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
हम और हमारी संस्था आज़ाद सावरकर सेवा समिति म.प्र. ने अर्नब गोस्वामी के समर्थन में झंडा बुलंद कर उनका समर्थन करने का फ़ैसला लिया है। अगर अर्णव गोस्वामी जी गिरफ्तार होते है तो आज़ाद सावरकर सेना जेल भरो आंदोलन करेगी। उसके लिए देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, नागदा, आष्टा जिला समते मध्यप्रदेश के कई जिलों से आज़ाद सावरकर सेना के देशभक्त भाई पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन को सफल बनाकर एक देशभक्त एंकर के साथ खड़े होंगे।
आज़ाद सावरकर सेना के प्रमुख राहुल रामराज ने अपने वक्तव्य में बताया कि अर्णव गोस्वामी ने कुछ भी कहा वह गलत नहीं कहा है। बल्कि सोनिया गांधी से सवाल पूंछा है कि वह हिन्दू संतों की लिंचिंग, देश के सेनिको ओर देशभक्तों पर होने वाले हमलो पर मौन क्यों रहती हैं.? और ये सवाल सिर्फ अर्णव जी का ही नहीं है बल्कि पूरे हिंदुस्तान का है.? अर्णव जी ने हिंदुस्तान की आवाज बुलंद की है। पहली बार हिन्दुओं की आवाज बुलंद की है। ऐसे में अगर अर्णव जी को गिरफ्तार किया जाता है तो उनके साथ आज़ाद सावरकर सेना के हजारों देशभक्त भी अपनी गिरफ्तारी देंगे। पूरा देश ही नही अपितु पूरा विश्व जानता है कि तबरेज तथा अखलाख मामले पर चीखने-चिल्लाने वाली कांग्रेस तथा उसकी प्रमुख सोनिया गांधी ने पालघर हिंदू संतों की लिंचिंग पर चुप्पी साध ली है। ऐसे में अगर अर्णव जी ने अपने पत्रकार धर्म का पालन करते हुए सोनिया गांधी से एक सवाल पूंछ लिया तो कांग्रेस भड़क गई तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही उन पर हमले करवाने लगी। हम और हमारी पूरी आज़ाद सावरकर सेना अर्णव जी का समर्थन करती है। अगर अर्णव जी को गिरफ्तार किया जाता है तो हम भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपनी देशभक्त सेना के साथ सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply