जीएसटी को लेकर घमासान, अब 30 जून को मप्र बंद
देवास। जैसे-जैसे जीएसटी को लागू करने की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में घमासान मच रहा है। बात देवास की करें तो मंडी व्यापारी धर्मशाला में व्यापारी संगठनों की बैठक हुई जिसमें अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कामर्स संघ के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष आरएन गुप्ता, इंदौर स्कूटर एवं आटो पार्ट्स एसो. के अध्यक्ष शेखर खन्ना की उपस्थिति में जीएसटी को लेकर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
खंडेलवाल ने बताया सरकार छोटे एवं मध्यमवर्गीय व्यापार को जीएसटी के जटिल नियमों के माध्य से खत्म करना चाहती है। जीएसटी प्रणाली, वेट प्रणाली के स्थान पर लागू होगी जो व्यवहारिक रूप से अत्याधिक कठिन है। छोटे व्यापारियों को 75 लाख पर 1 प्रतिशत कम्पोजिशन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें छोटे व्यापारियों को प्रतिवर्ष 75000 रू भरना होगा जो उनके लिये बहुत अधिक है। व्यापारियों पर सजा का प्रावधान नि:संदेह निंदनीय है। यदि व्यापारी रिटर्न भरने में देरी करता है तो उसे इनपुट रिबेट प्राप्त नहीं होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिये 30 जून को संपूर्ण मध्यप्रदेश पूरे दिन बंद रहेगा। बंद में किराना व्यापारी, मिठाई नमकीन, शक्कर-तेल थोक व्यापार संघ, मेडिकल, कपड़ा व्यापारी, बर्तन व्यापारी, देवास डिस्टीब्यूटर्स, सराफा व्यापारी, लोहा पेंट एसो. स्टेशनरी, आटो पाट्र्स, बिल्डिंग मटेरियल, खाद-बीज, बेकरी, प्रापर्टी ब्रोकर्स, आटा चक्की संघ, फुटवेयर, लघु उद्योग आदि का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। मेडिकल एवं दूध डेयरी 11 से 5 बजे तक बंद रहेगे, फल एवं सब्जी वालों को छूट रहेगी तथा स्कूल-कॉलेज चालू रहेंगे।