सामाजिक संस्था सौंदर्य सेवा संस्थान समिति अमोना द्वारा सेवा कार्य

देवास/ कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन है देवास की सामाजिक संस्था सौंदर्य सेवा संस्थान समिति अमोना, द्वारा मास्क ३०० वितरित किय जो कि संस्था के सदस्यों ने खुद हाथों से बनाएं और गरीब बस्तियों में बांटे गये, खाद्यपदार्थ, साबुन आटा, दाल बिस्किट, सेनिटाइज़ १०० परिवारों को बांटे गए बस्तियो मे बाटे गए। साथ ही संस्था के अध्यक्ष सुनीता जी मंडलोई द्वारा यह जानकारी बताई गई और उन्होंने लोगो को जागरूक किया गया एवं लोगो से घर में रहने की अपील की गई लॉक डॉन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने चेहरे पर मार्क्स लगाने व हाथों को बार बार साबुन से धोने साफ करने की अपील भी की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply