सेलून व्यवसायियो को आर्थिक सहायता के लिए ज्ञापन

देवास। जय सेनेश्वर ग्रुप के सदस्यों के साथ भेशूनी विजयागंज मंडी देवास एमपी के स्थानीय सदस्यों ने बीजेपी विधायक प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह शर्मा को सेलून व्यवसायियो को आर्थिक सहायता के लिए ज्ञापन दिया जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार से आर्थिक सहायता की मांग सभी सैलून व्यवसायियों ने की है।
सेनवाहिनी कार्यकर्ताओं से में राकेश वर्मा राजहंस ये आह्वान करता हूं अपने नजदीकी जन प्रतिनिधि तक अपने समाज के केश शिल्पियों की आवाज उठाए।
हर गांव हर कस्बा हर शहर से जन प्रतिनिधि तक सामाजिक एकता का प्रदर्शन कर अपनी बात जरूर रखे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply