किसान आंदोलन के बाद कल से दो रुपए और मंहगा मिलेगा दूध

किसान आंदोलन के बाद कल से दो रुपए और मंहगा मिलेगा दूध
देवास। पिछले दिनों किसानों के आंदोलन के दौरान दूध बहाकर भी विरोध जताया गया था। अब इसी दूध को किसान आंदोलन के बाद दो रुपए प्रति लीटर मंहगा कर दिया गया है। देवास दुग्ध संघ की बैठक इटावा में हुई। अध्यक्ष राजेश गोस्वामी द्वारा बुलाई गई बैठक में कहा गया कि किसान आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा किसानों को दूध का भाव बढ़ाने के निर्देश थे उसी अनुसार किसानों को 20 पैसे प्रति फेट 21 जून से बढ़ा दिया गया है।  इसके चलते एक जुलाई से दूध का भाव दो रूपये बढ़ाकर 44 रूपये कर दिया गया है। वैसे इस दाम बढ़ोतरी से किसानों को अधिक लाभ मिले या न मिले लेकिन आम उपभोक्ता की जेब जरूर ढीली हो जाएगी क्योंकि कुछ माह पहले ही दूध के दाम दो रुपए बढ़़ाए गए थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply