देवास विधायक को हाटपिपल्या उपचुनाव का प्रभारी बनाया जाए

देवास। उपचुनाव को लेकर राजनिति हलचल बढ़ती जा रही है। वही राजनीति के दाव पेंच भी रोज ही बदलते जा रहै है। भाजपा के कुछ लोगो का कहना है कि देवास विधायक को उपचुनाव का प्रभारी बनाया जाए, तभी हम काम कर पाएंगे। हालांकि हाटपीपल्या में राज परिवार का भी खासा वर्चस्व है, ऐसे में राज परिवार को उपचुनाव से दरकिनार करना भाजपा को भारी पड सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply