जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को भाजपा द्वारा गिराने के विरोध मे शहर कॉंग्रेस देवास ने किया विरोध प्रदर्शन

एक ओर लॉकडॉउन के नियमो का पालन वही दूसरी ओर सामाजिक दुरी नहीं दिखी

देवास/ आज जिला कॉंग्रेस कमेटी देवास के नेतृत्व मे भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई मप्र की पुर्व की कमलनाथ सरकार को षड्यंत्र कर एवं विधायकों की खरीद फरोख्त कर गिराने के विरोध में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व मे देवास द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

सभी कांग्रेस जनों ने लॉकडॉउन के नियमो का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर मे एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करवाया। उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शौकत हुसैन, प. जयप्रकाश शास्त्री, अजित भल्ला, विक्रम मुकाती, ज़ाकिर उल्ला शेख, नज़र शेख, सन्तोष मोदी, प्रवक्ता सुधीर शर्मा, राहुल पंवार, हारिस गजधर, चंद्रपाल सिह सोलंकी, संजय कहार, गुल्लू मंधानी, राकेश शर्मा, राजेश जायसवाल, धीरज कल्याणे, अंतर सिह, मुकेश शर्मा, राजेश दांगी, प्रवीण श्रीवास्तव, परवेज शेख, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, दीपेश कानुनगो, दिग्विजय सिंह झाला, आदित्य दुबे, राजेन्द्र बेदी, साधना प्रजापति, सुनील सोलंकी, धर्मेद्र पटेल, प्रतिक पंडित, दुष्यंत पांचाल, रोहन वाघमारे आदि कॉंग्रेस जन मौजुद रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay