पूछता है देवास- कौन है चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ?

देवास/ प्रशांत किशोर देवास में दो दिनों से चर्चा में है पहले हाटपिपलिया  क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदार राजवीर सिंह बघेल से किसी प्रशांत किशोर नाम के व्यक्ति ने टिकट दिलवाने के नाम पर 11 लाख रुपए की मांग की।  इस बात को लेकर राजवीर सिंह से सोनकच्छ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।सोनकच्छ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वही दूसरी और हाटपिपलिया  क्षेत्र से कांग्रेस के एक और दावेदार तंवरसिंह चौहान ने भी बताया है की विगत दिनों मुझे भी एजेंसी प्रमुख प्रशांत किशोर का फोन 7527935438 से आया था। मेरी बात हुई उसने मुझे सर्वे में प्रथम पायदान पर बताया एवं क्षेत्र की जानकारी ली। इस बात की सूचना मैने हाईकमान को दी। प्रशांत किशोर के नाम से फर्जी कॉल बीजेपी का षडयंत्र है इसकी जांच की जाए।

अब सवाल यह उठता है कि यह व्यक्ति है कोंन?

इस बात के लिये हमने इसके नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो इसका मोबाइल नंबर बन्द आया पर ट्रुकालर पर यह नंबर प्रशांत किशोर के नाम से रजिस्टर आया।

सूत्रों के अनुसार हो सकता है की कॉंगेस ने म.प्र. के उपचुनाव की रणनीति के लिए प्रशांत किशोर का चयन किया है। इस बात में सच्चाई कितनी है पता नहीं वैसे प्रशांत किशोर ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम किया है। उनका पहला प्रमुख राजनीतिक अभियान 2011 में नरेंद्र मोदी की मदद करने के लिए था, तब गुजरात के मुख्यमंत्री 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों में तीसरी बार सीएम कार्यालय के लिए फिर से निर्वाचित हुए। हालांकि, जब उन्होंने नागरिकों को जवाबदेह शासन के लिए व्यापक रूप से ध्यान दिया (CAG), एक चुनाव-प्रचार समूह, जिसकी उन्होंने अवधारणा की, 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत से जीतने में मदद की। 

Post Author: Vijendra Upadhyay