भला किसी का कर न सको तो, बुरा किसी का मत करना….रिंग टोन के साथ दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने से किया मना

देवास टाइम्स/ हाटपिपलिया के उपचुनाव को लेकर राजनीती हलचल चल रही है। वही दूसरी ओर लोगो द्वारा पूर्व मंत्री दीपक जोशी का प्रचार किया जा रहा है की दीपक जोशी अपनी नाराजगी के चलते कांग्रेस में शामिल हो सकते है। वैसे दीपक जोशी कई बार बयान भी दे चुके है की में संगठन के साथ हूँ। संगठन जो तय करेगा मुझे स्वीकार है।

इसी बात की पुष्टि के लिए आज हमने पूर्व मंत्री दीपक जोशी से चर्चा की। फ़ोन लगाते ही उनकी रिंगटोन बजती है...भला किसी का कर न सको तो, बुरा किसी का मत करना। मतलब साफ है की वो पार्टी के साथ बुरा तो नहीं करेंगे। बाद में फोन पर चर्चा पर भी उन्होंने स्पष्ट किया की में पार्टी के साथ हूँ पार्टी बदलने जैसा कुछ नहीं है। हालांकि हमने उनसे इस विषय पर वीडियो जारी करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया की इसकी कोई जरूरत नहीं है। अब देखना यह है की सच्चाई में बाद में होता क्या है क्योकि राजनीती में कुछ भी कभी भी हो सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay