सीएम ने किया बिजली उपभोक्ताओं से लाइव संवाद, विधायक प्रतिनिधि जैन भी हुए शामिल

-बिजली कंपनी के अधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि का किया स्वागत
देवास। बिजली बिलों के संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं से लाइव संवाद किया। देवास जिले में ५०४ स्थानों पर १९५४१ उपभोक्ताओं को सीएम के संवाद का सीधा प्रसारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दिखाया गया। इस दौरान विविकं अधिकारियों ने बिजली उपभोक्ताओं के हक की आवाज उठाने वाले विधायक प्रतिनिधि रवि जैन का स्वागत भी किया। जैन भी संवाद में शामिल हुए।
कार्यक्रम में देवास जिले के चार झोन, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों, बड़े गांवों में एलईडी स्क्रीन, लैपटॉप एवं मोबाइल लगाकर संवाद दिखाया गया। मई, जून, जुलाई में कोविड-१९ के कारण बिजली बिलों में दी गई राहत के बारे में बताया। देवास शहर संभाग में होटल सांई कृपा, सृष्टि क्लब, चौधरी गार्डन, कुमावत परिसर बालगढ़ में आयोजन हुआ। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर ४०-५० उपभोक्ता शामिल हुए। होटल सांई कृपा में विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, नोडल अधिकारी सुब्रतो राय, अधीक्षण यंत्री अमित सक्सेना, वृत्त कार्यालय के नोडल अधिकारी अरविंद जी, कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत, सिटी जोन प्रभारी प्रवीण जैन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि जैन ने बताया कि देवास शहर में लगभग ४२ हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं की समस्या देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह राहत दी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay