देवास के कस्टमर्स के लिए टर्निंग पॉइंट फेवरेट शापिंग डेस्टिनेशन है जहा पर किड्स, वूमेन और मेन्स वियर ब्रांडेड

विगत 3 सालो में टर्निंग पॉइंट अपने कलेक्शन और सर्विसेज की वजह से देवास के कस्टमर्स का फेवरेट शापिंग डेस्टिनेशन बन गया है. टर्निंग पॉइंट पर किड्स, वूमेन और मेन्स वियर के ब्रांडेड की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. फेस्टिवल ओकेसन को ध्यान में रखते हुए टर्निंग पॉइंट पर किड्स वियर पर 70% तक मेन्स और वूमेन्स वियर पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसका की कस्टमर्स का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए नए सीजंस का लेटेस्ट कलेक्शन भी शोरूम पर उपलब्ध है.

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply