प्रमुख सचिव शुक्‍ला ने ली देवास जिले के औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक

        देवास 26 नवम्‍बर 2020/ प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन संजय कुमार शुक्‍ला ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास स्थित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले, नगर‍ निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी तथा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री अध्यक्ष अशोक खंडेलिया सहित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
      बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन श्री शुक्‍ला ने औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की समस्‍याएं सुनी। बैठक में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इण्‍डस्‍ट्री ऐरिया डेवलप करने तथा इण्‍डस्‍ट्री ऐरीया में रास्‍तों का जो निर्माण कार्य चल रहा है उन्‍हें जल्‍दी पूर्ण करवाने का अनुरोध किया। प्रमुख सचिव श्री शुक्‍ला ने औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की समस्‍या सुनकर उनकी समस्‍या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay