पूछता है देवास – महापौर का उम्मीदवार कोंन रहेगा?

  • राजनीति पार्टिया किसी नेता की पत्नि को मौका देंगी या पार्टीयों से जुड़ी कोई नेत्री को अवसर मिलेगा

देवास टाइम्स। आने वाले दिनों में देवास नगर निगम के चुनाव होने वाले है। जिसमे महापौर के लिये देवास में महिला सीट आरक्षित है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा हुई। राजनीति पार्टियों के नेताओ ने अपनी पत्नियों के नाम आगे कर दिए। कितने ही नेताओ ने तो सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ वाले फोटॉ को शेयर भी किया। वही कितनी ही नेताओ की पत्नियों ने होने वाले समारोह में प्रसार प्रचार भी शुरू कर दिया। लेकिन अभी बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के द्वारा अभी यह तय नही हो पाया है कि टिकिट किसे मिलेगा। फिलहाल कितने ही नेताओ ने अपनी पत्नी के नाम का झण्डा जरूर उठा लिया है।

ऐसे में यह देखना ही कि दोनों ही बड़ी पार्टियों से टिकिट किसे मिलता है क्या किसी नेता की पत्नि को प्राथमिकता दी जाएगी या फिर वर्षों से जो नेत्रियां राजनीति पार्टियों में सक्रीय है उनमें से किसी एक को अवसर दिया जाएगा।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay