प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रुपए की राशि का किया वितरण

देवास जिले के 1 लाख 72 हजार 456 किसान हुए लाभान्वित

———–

जिला, विकासखण्‍ड एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रमों में 1 लाख 7 हजार 700 किसान कार्यक्रम में हुए शामिल

———–

     देवास, 25 दिसम्‍बर 2020/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान सम्‍मान निधि के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 78 लाख किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित की। जिसमें देवास जिले के 1 लाख 72 हजार 456 किसानों के खातों में राशि अंतरित हुई। जिला, विकासखण्‍ड एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रमों में 1 लाख 7 हजार 700 किसान कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिला स्‍तरीय कार्यकम में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्‍या विधायक मनोज चौधरी, राजीव खण्‍डेलवाल, सुभाष शर्मा, बहादुर मुकाती, ओम जोशी, धर्मेन्‍द्र सिंह बैस सहित अन्‍य जनप्रतिनिधीगण, कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, अपर कलेक्‍टर प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्‍य अधिकारीगण, मीडियाकर्मी एवं किसान बंधु उपस्थित थे।   देवास जिले में किसान सम्‍मान निधि वितरण का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में 1 हजार 140 किसान शामिल हुए। जिले में सुशासन दिवस पर 06 विकासखण्डों तथा 496 ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें बागली विकासखण्‍ड की 117 ग्राम पंचायतों में 21 हजार 359 किसान शामिल हुए। देवास विकासखण्‍ड की 96 ग्राम पंचायतों में 24 हजार 973 किसान शामिल हुए। कन्‍नौद विकासखण्‍ड की 85 ग्राम पंचायतों में 16 हजार 927 किसान शामिल हुए। खातेगांव विकासखण्‍ड की 73 ग्राम पंचायतों में 16 हजार 058 किसान शामिल हुए। सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड की 66 ग्राम पंचायतों में 13 हजार 141 किसान शामिल हुए तथा टोंकखुर्द विकासखण्‍ड की 59 ग्राम पंचायतों में 15 हजार 242 किसान बंधु शामिल हुए। जिला और विकासखण्‍ड स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को लाईव देखा और सुना।    

Post Author: Vijendra Upadhyay