रेत-खनिज वाहन ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी

हड़ताल को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, देवास के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे खनिज मंत्री


देवास। रेत-खनिज परिवहन वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले जारी हड़ताल का प्रभाव अब कस्ट्रक्शन के काम पर दिखाई देने लगा है। रेत के दाम भी बढ़ने की खबरें लगातार आ रही है, जिससे आम जनमानस को  परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इधर  25 तारीख से शुरू हुई हड़ताल आज भी जारी रही। शनिवार को व्यापारियों ने बायपास स्थित रेत मंडी में स्पष्ट रेत नीति बनाने, अवैध वसूली रोकने सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गहलोत ने बताया कि हड़ताल को लेकर सभी साथी लामबंद है और हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार व्यापारियों की विभिन्न मांगों का निराकरण नहीं कर देती।

श्री गहलोत ने बताया कि शनिवार को  भोपाल से इस आशय में संदेश प्राप्त हुआ है कि खनिज मंत्री देवास, इंदौर एवं उज्जैन के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से सोमवार को मिलेंगे। गहलोत ने कहा कि खनिज मंत्री से मुलाकात होने तक भी हड़ताल जारी रहेगी। खनिज मंत्री से मिलने के बाद व्यापारी अपना अगला कदम तय करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay