“देवास एडवेंचर फेस्ट” के तहत सायकलिंग स्पर्धा का आयोजन

कलेक्टर श्री शुक्ला एवं निगम आयुक्त ने की सहभागिता

————-

देवास, 26 दिसम्बर 2020/ जिला प्रशासन, नगर निगम तथा डिस्‍ट्रीक्‍स टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसलिंग के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर एवं स्पोर्टस गतिविधिया की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रातः 8 बजे से सायकलिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। सायकलिंग स्पर्धा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ हुई जो कि मॉडल स्कूल, चिमनाबाई विद्यालय, मीराबावड़ी, शांतिपुरा, महेश टॉकिज, जनता बैंक, सुपर मार्केट, नयापुरा, नाहर दरवाजा से होकर मामा भांजा मस्जिद, मीठा तालाब, पंचवटी से होते हुए श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। सायकलिंग स्पर्धा में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सहभागिता की। सायकलिंग स्पर्धा में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रीना चौहान, नेहरू युवा केंद्र के अनिल जैन, सहित स्पोर्टस से जुड़े प्रशिक्षक/खिलाडियों, स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों तथा बड़ी संख्या में शहरवासी ने भी भाग लिया। रैली के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता का संदेश भी दिया गया।

निगम आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि इसी प्रकार 27 दिसम्बर को प्रातः 7.00 बजे मैराथन दौड़ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर निगम, चिमनाबाई कन्या विद्यालय, फौजी नगर, मॉडल स्कूल, बालगढ़ चौराहा, चुना खदान रोड से होते हुए इन्दौर भोपाल बायपास से शंकरगढ़ पहाड़ी पर सम्पन्न होगी। आयोजित एडवेंचर मे मीठा तालाब पंचवटी पार्क मे बनाना राईट स्पार्ट्स एवं नौका विहार का आयोजन भी किया जा रहा है। जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे आयोजित एडवेंचर कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंवे।

शंकरगढ पहाड़ी पर आयोजित एडवेंचर एवं स्‍पोर्ट्स गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को www.fervid.club पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा देवास MY एप पर भी रजिस्‍टेशन करवा के 5 प्रतिशत का डिस्‍काउन्‍ट पा सकते है। इस आयोजन का उद्देश्‍य शहर के लोगों को शंकरगढ़ पहाडी से जोड़ना है।

     शंकरगढ पहाडी पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में कैम्पिंग में एक व्‍यक्ति का शुल्‍क 2500 तथा कपल का 4000 रूपये निर्धारित है। ट्रेकिंग तथा बर्ड वाचिंग रोजाना सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी जिसका शुल्‍क 100 निर्धारित है। नाईट वॉक रोजाना शाम 07 बजे से 09 बजे तक होगी जिसका शुल्‍क 100 निर्धारित है। ओपनमिक रोजाना शाम 07 बजे के बाद, कैम्‍प फायर रात्रि 08 बजे के बाद तथा तारा दर्शन रोजाना रात 10 दस बजे के बाद कर सकेंगे, जिसका शुल्‍क 10 रूपय निर्धारित है। पैरामोटर दिन में (हवा की स्थिति के अनुसार) जिसका शुल्‍क 15 सौ रूपये प्रति 20 मिनट निर्धारित है। पैरासेलिंग दिन में (हवा की स्थिति के अनुसार) 1 हजार रूपये प्रति सवारी निर्धारित है। वाटर बॉल (मीठा तालाब पर), रपेलिंग तथा जिपलाइन सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 50 रूपये निर्धारित है। पिलाईन तथा एटीवी ट्रेल सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 100 रूपये निर्धारित है। पेंटबॉल सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगा, जिसका शुल्‍क 200 रूपये प्रति 10 शॉट्स निर्धारित है। बर्मा ब्रिज, बंजी रन, बाउंसी, बुल राइड, एयरगन, तीरंदाजी तथा बनाना राईड(मीठा तालाब पर) सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 50 रूपये निर्धारित है। पंतगबाजी(दिन में हवा के अनुसार), जीप सफारी, गिल्‍ली डंडा, लकी टॉस तथा कमांडो नेट सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 200 रूपये निर्धारित है। फन रन 27 दिसम्‍बर को तुकोजीराव स्‍टेडियम में सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित होगी, जिसका शुल्‍क 100 रूपये निर्धारित है।

Post Author: Vijendra Upadhyay