अभिभाषक साथियो पर झूठे प्रकरण को लेकर अभिभाषकों में आक्रोश, एसपी को सौंपा ज्ञापन


देवास। जिला अभिभाषक संघ के सदस्य जसवंत सिंह गंभीर एवं उनके पुत्र के विरुद्ध हरिजन थाने में झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। संघ के सदस्य निशिथ पटेल के विरुद्ध भी मारपीट व हरिजन प्रकोष्ठ का झूठा मामला दर्ज किया गया था एवं संघ सदस्य केदार पटेल के विरुद्ध भी हरिजन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। इन सभी मामलों के संबंध में अभिभाषकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल, सचिव प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह से मिला एवं ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा के दौरान अभिभाषकों ने पूरे मामलों को विस्तार से पुलिस अधीक्षक को बताया। चर्चा के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रकरणों की जांच एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को सौपने के आदेश देते हुए उचित कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक जेके वर्मा, डॉ अरविंद मांडलिक, अवदेश श्रीवास्तव, प्रकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, देवेद्र सिसोदिया, सिद्धार्थ माहुरकर, विजय राठौर, चेतन राठौड़, राजेश जायसवाल, अशोक दीक्षित, त्रिलोक पाटीदार, चंचल सोनी, राजीव कोठिया सहित अभिभाषक साथी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay