विंध्याचल एकेडमी के छात्र विजेन्द्रसिंह को रक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

  • पूर्व छात्र लेफ्टीनेंट विजेन्द्रसिंह राणा का विद्यालय ने किया सम्मान
     
    देवास। विंध्याचल एकेडमी में शाला के पूर्व छात्र एवं अपनी प्रतिभा व उपलब्धियों से शिक्षकों एवं विद्यालय को गौरवांवित करने वाले लेफ्टीनेंट विजेन्द्र सिंह राणा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक दिनेश गुप्ता, बीना गुप्ता, पूर्व छात्र लेफ्टीनेंट विजेन्द्रसिंह राणा तथा प्राचार्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अतिथि परिचय देते हुए शाला प्राचार्य प्रतीक मेहरूनकर ने कहा कि विजेन्द्र ने सन् 2012-13 में विंध्याचल एकेडमी में 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा एन.डी.ए. की परीक्षा में सफल होकर होकर भारतीय नौ सेना में भर्ती हुए तथा बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस एवं एम.एस.सी. अपलाईड इलेक्ट्रानिक्स किया तथा लेफ्टीनेंट की उपाधि प्राप्त की। 19 दिसम्बर को लेफ्टीनेंट विजेन्द्र राणा को रक्षा मंत्री राजनाथसिंह द्वारा एवियेशन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक करने पर भारतीय नो सेना के विंग सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में विजेन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं विद्यालय को देते हुए कहा कि मैं जो भी कुछ हूँ इन्हीं की वजह से हूँ। हम चाहे कितने भी उच्च पद पर पहुंच जाए लेकिन शिक्षक हमेशा सम्माननीय होते हैं। अपनी प्रतिभा एवं उपलब्धि से देश व समाज की सेवा करने वाले विजेन्द्र हम सब के लिए प्रशंसनीय है।
  • इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विजेन्द्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार देश की सेवा करते रहे तथा माता पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में शिक्षिका जसविंदर गांधी ने विजेन्द्र के छात्र जीवन से संबंधित संस्मरण सांझा किए । कार्यक्रम का संचालन अमृता कानूनगो ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay