मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
दो घंटे में विद्यार्थी बनाएंगे मिट्टी के गणेशजी की 21 हजार प्रतिमाएं
————————–
देवास में अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत 100 विद्यालयों के 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को गणेश जी की प्रतिमा बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया जिससे प्रशिक्षित होकर वे अपने-अपने स्कूलों में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। बाद में 17 अगस्त को विद्यार्थियों द्वारा सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे में 21 हजार प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा।
विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं क्रियात्मकता को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल करते हुए माय फे्रंड श्री गणेशा अभियान के तहत बच्चों से मिट्टी की भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए गुरुवार को चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल के विज्ञान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 100 स्कूलों के 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 17 अगस्त को विद्यार्थियों द्वारा
बनाई जाने वाली मिट्टी की प्रतिमाएं इको फ्रेंडली होंगी, बच्चे इन प्रतिमाओं का शृंगार घरेलू सामग्री जैसे हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, अश्वगंधा व प्राकृतिक रंगों से ही करेंगे जो केमिकल नहीं होने से हानिकारक नहीं रहेगी। अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमाओं का विसर्जन नदी-तालाब में न करते हुए गमलों, बगीचे में किया जाएगा।