यातायात पुलिस ने की मुख्य मार्गों पर कार्रवाई

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

यातायात पुलिस ने की मुख्य मार्गों पर कार्रवाई
–—————————-
देवास। शहर के आंतरिक मुख्य मार्ग पर अस्थायी अतिक्रमण करने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो आज सुबह यातायात पुलिस ने नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान कई रसूखदार दुकानदारों व लोगों ने पुलिस जवानों से हुज्जत और बहसबाजी भी की।
पुलिस अधीक्षक अंशुमनसिंह के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई हुई। पिछले दिनों यातायात पुलिस की क्रेन ने लगातार शहर के आंतरिक व मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी लेकिन तथाकथित दुकानदारों व व्यापारियों पर कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में आज यातायात पुलिस ने नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की और कार्रवाई की। स्टेशन रोड चौराहा से एबी रोड होते हुए सयाजी द्वार, फिर एमजी रोड, सुपर मार्केट से नाहर दरवाजा तक कार्रवाई की। इस दौरान सडक़ पर नुमाइश के लिए रखी सामग्री व दुकानों के नाम वाले बोर्ड जब्त किए गए। स्टेशन रोड पर एक व्यापारी ने नुमाइश के लिए लोहे का दरवाजा रख रखा था जिसे टीम ने जब्त कर लिया तो व्यापारी पुलिस जवानों से हुज्जत करने लगा। इस दौरान गहमागहमी की स्थिति भी बनी। बाद में पुलिस अधिकारियों ने सख्त लहजे में बात की तो वह पीछे हटा।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात में बाधक बनने वालों को मौखिक सूचना लगातार दी जा रही थी लेकिन वे सूचना के बावजूद अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। ऐसे में संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। आज भी स्टेशन रोड चौराहा से सयाजी द्वार, एमजी रोड, नाहर दरवाजा तक कार्रवाई की गई।
जिन लोगों ने विधिवत जुर्माना जमा किया उन्हें उनकी सामग्री सुपुर्द कर दी गई । अधिकारियों के अनुसार यातायात में बाधक बनने वालों के खिलाफ कगतर कार्यवाही जारी रहेगी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply