देवास के एएसपी जगदीश डावर को राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात शर्मा को दिया जायेगा डीजीसीआर मेडल

देवास, 25 जनवरी 2021/ एएसपी जगदीश डावर को उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार मिलेगा तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात देवास किरण शर्मा को उनकी सराहनी सेवाओं के लिए पुलिस म‍हानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डीजीसीआर मेडल दिया जायेगा। कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं डॉ. शिवदयाल सिंह ने दोनो अधिकारियों को बधाई दी और उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay