- हिन्दू जागरण मंच ने शहर का माहौल बिगाडऩे वाले काजी के विरूद्ध सौंपा ज्ञापन
देवास। शहर के नुसरतनगर स्थित मदरसे में शुल्क वसुली एवं कुर्की की कार्यवाही करने गई महिला तहसीलदार को शहर का माहौल खराब होने की धमकी देने वाले काजी अबुल कलाम के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा है। कलेक्ट्रेट में सौंपे गये ज्ञापन में मंच ने काजी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष माखनसिंह राजपूत के नेतृत्व मे सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि देवास की पहचान शांत एवं सोहार्दपूर्ण शहर के रूप में है। अपराधिक, अलगाववादी प्रवत्ति का व्यक्ति अबुल कलाम, जो स्वघोषित काजी बना हुआ है। सांस्कृतिक, धार्मिक एवं औद्योगिक वैभव से परिपूर्ण इस शांत शहर में अलगाव, अराजकता एवं हिंसा का विष घोलकर यहां का माहौल बिगाडना चाहता है।
अबुकलाम 1980 के 12 वें अधिनियम के प्रावधानो अनुसार राज्य शासन को वैद्यानिक तौर पर विज्ञप्ति प्रसारित कर शैक्षणिक योग्यता एवं शहर की जनसंख्या अनुसार काजियो की नियुक्ति के विपरीत स्वघोषित काजी बना हुआ है। वर्ष 2017-18 में भोपाल से अपने परिचितो को बुलाकर, ईदगाह जामा मस्जिद के बाहर प्रोगाम आयोजित कर अबुल कलाम अवैधानिक तरीके से स्वघोषित काजी बना हुआ है। शनिवार को नुसरतनगर में संचालित मदरसे में बकाया शुल्क वसुली एवं कुर्की की कार्यवाही करने गयी महिला तहसीलदार पूनम तोमर से अभद्रता करते हुए शहर का माहौल खराब करने की धमकी देना इस स्वघोषित काजी अबुल कलाम की अपराधिक एवं अलगाववादी मनोवृत्ति को दशार्ता है। 15 जनवरी 2016 को देवास में फैले साम्प्रदायिक उन्माद के बीच खारी बावड़ी मस्जिद से पेट्रोल बम पकड़ाये थे। उस प्रकरण में यह नामजद आरोपी था। वर्ष 2019 में सीएए/एनआरसी के विरूद्ध आनन्दनगर में प्रदर्शन के दौरान अबुल कलाम द्वारा मुस्लिम समाज को भडकाते हुए शहर की शांति बिगाडने जैसे भाषण (तकरीर) दी गई थी। अबुल कलाम द्वारा अपराधिक प्रकरणो को छिपाते हुए, प्रशासन को गुमराह कर आग्रेय अस्त्र पिस्टल का लायसेंस भी लिया गया है, जो जन शिकायतो के बाद से कलेक्ट्रेट में जप्त है। इन समस्त तथ्यों एवं अबुल कलाम के अपराधिक, अलगाववादी कृत्यो को देखते हुए इसके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये, ताकि शहर की शांति एवं सुरक्षा स्थापित रहे। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित थे।