देवास जिले में 9 स्थानों पर प्रारम्भ हुआ वैक्सीनेशन, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.शर्मा को लगाई वैक्सीन
जिले में आज 517 स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा जिले में अब तक 1 हजार 121 स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लगी वैक्सीन
देवास, 25 जनवरी 2021/ जिले में सोमवार से 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। सिविल अस्पताल कन्नौद में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा की उपस्थिति में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ। अभी तक 16 जनवरी से दो स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय देवास एवं अमलतास मेडिकल कालेज देवास में वैक्सीनेश का कार्य किया जा रहा था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल कन्नौद मे डॉ. राजकुमार बरवाल को पहला टीका लगाया गया। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने टीकाकरण की व्यवस्था को देखा एवं ड्यूटीरत वैक्सीनेशन ऑफिसर्स, चिकित्सको से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की एवं उचित व्यवस्था और सफल संचालन के लिये प्रसन्नता व्यक्त की। टीकाकरण के दौरान चिकित्सक, अधिकारी और चिकित्सक स्टॉफ उपस्थित थे। सोमवार से जिले में चिकित्सालय परिसर में नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, अमलतास मेडिकल कालेज देवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंकखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव, सिविल अस्पताल कन्नौद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटपिपल्या मे वैक्सीनेशन प्रारम्भ हुआ। सोमवार को इन केन्दों में सुबह 9 से शाम 05 बजे तक टीकाकरण हुआ। इन केन्द्रो पर 517 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अब तक कुल 1 हजार 121 कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई गई है।
सीएमएचओ डॉक्टर एमपी शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोमावार को स्वयं टीका लगवाया। साथ ही जिले के अन्य संस्थाओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया जा रहा है। कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, 2 गज की दूरी एवं हाथों को साबुन से धोना या सेनीटाइज करने कि नियम का पालन भी किया जा रहा है।