देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिला मुख्यालय पर परेड ग्राउण्‍ड में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

देवास 26 जनवरी 2021/ जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।  कलेक्‍टर शुक्‍ला ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह उनके साथ थे। परेड निरीक्षण उपरांत कलेक्‍टर शुक्‍ला ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर निलेश्वरी डावर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत कलेक्‍टर शुक्‍ला द्वारा परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत कलेक्‍टर शुक्‍ला ने रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी जगदीश डावर, संयुक्‍त कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, ट्रेफिक डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, एसएडीएम प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर त्रिलाचन गौड़, जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी तथा प्रिती पवार ने किया।
परेड में जिला पुलिस बल को मिला प्रथम पुरस्‍कार
परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम, 32वीं वाहिनी विसबल को द्वितीय, जिला होम गार्ड को तृतीय तथा जिला पुलिस बल महिला प्लाटून को सांत्वना पुरस्कार मिला।
झांकियों में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को मिला प्रथम स्थान
मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। झांकियों में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की झांकी को प्रथम, महिला बाल विकास विभाग की झांकी को द्वितीय, कृषि विकास विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण एवं टीकाकरण पर अधारित, वन विभाग द्वारा आत्‍म निर्भर भारत – बॉस मिशन, कृषि‍ विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच वर्ष, उद्यानिकी विभाग विभाग द्वारा ‘’एक जिला एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत आलू चिप्‍स बनाने की खाद्य प्रसंस्‍करण इकाई का प्रदर्शन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री पथ विक्रेता ऋण योजना एवं स्‍व सहायता समूह  के सशक्तिकरण से महिलाओं के बढते कदम, पशु पालन विभाग द्वारा उन्‍नत पशुपालन एवं पशुधन उत्‍पाद, शिक्षा विभाग द्वारा हमार-हमारा विद्यालय आधारित, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘’सम्‍मान’’-‘’बेटी बचाओं’’ अभियान पर अधारित, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन पर आधारित तथा आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा समाजिक समरसता एवं वनवासियों को भूअधिकार आधारित झांकी शामिल हैं ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
     मुख्य समारोह में प्रतिभावन छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। 
गणतंत्र दिवस पर जिले में विकासखण्‍ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay