उदयनगर में कोविड 19 के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुवात

मिलिंद चौहान, उदयनगर


उदयनगर। कल 27 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर पर कोविड 19 रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को टिका लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिसके अंर्तगत आशा कार्य्य्कर्ता रेणु कन्नौजे को पहला टिका लगाया गया।
कल स्वास्थ्य केंद्र पर तहसीलदार गौरव पोरवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल जामसिंग रावत राजेन्द्र जैन मनोज सूर्यवँशी की उपस्थिति में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। डॉ अमित नागर ने बताया कि हमारे यहां 100 लोगो को टिका लगाया जाएगा, हमने सारी व्यवस्था कर दी है, एक बार मे 10 लोगो को टिका लगाया जावेगा, अभी पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay