एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने को लेकर दिया ज्ञापन

देवास। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम राजश्री ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) ने बताया कि अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे है। विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जैन मंदिर कंदेली, नरसिंहपुर से बयान देकर आ रहे सीनियर एड. महेन्द्र दत्त जैन को अभियुक्त आशीष शांतिलाल जैन ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, जिनका ईलाज चल रहा है। आज पूरे प्रदेश में न्याय के लिए लडऩे वाला अधिवक्ता समाज में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच प्रदेश इकाई इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शीघ्र ही एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग करता है। ज्ञापन के दौरान विकास सूर्यवंशी, रकीब जावेद शेख, मुकेन्द्र सिंह तोमर, जय राय, हर्ष बरगले, शहजाद खान, पवन तिवारी, दिनेश कारपेंटर, रघुवीर सिंह सिसोदिया, सत्यनारायण सोनी, अमित गुप्ता, जितेन्द्र पनवार, शेख हफीज, अजमत कुरैशी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन मंच जिला महामंत्री एड. पं. प्रितेश शर्मा ने किया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay