गेब्रियल इंडिया लि. देवास में ऐतिहासिक समझौता

  • जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक संघ युनियन एवं प्रबंधन के मध्य समझौता संपन्न हुआ


देवास। गेब्रियल इंडिया लि. देवास कंपनी में एक जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक संघ एवं प्रबंधन के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ। स्वच्छ वातावरण में तेरह हजार एक सौ इक्कावन का समझौता संपन्न कर हस्ताक्षरित किया गया जिसमें जनशक्ति इंजीनियरिंग श्रमिक युनियन के अध्यक्ष भंवरसिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष उत्तमसिंह ठाकुर, मंत्री सोमालाल मीणा, रमेशचंद्र्र आंजन, भरत माटकर, उमाशंकर चौबे, विजय जोशी एवं प्रबंधन की ओर से अब्दुल वाहिद, बसवराज कोलकुर, सुरेन्द्रसिंह मेवाडा, अभयसिन्हा, राकेश चतुर्वेदी द्वारा कर्मचारियों के भविष्य एवं कंपनी की उन्नति प्रोडक्टविटी, क्वालिटी, जीरो डिफेक्ट , कस्टमर कम्पलेंट को ध्यान में रखते हुए डिसीप्लीन, सुरक्षा सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समझौते को संपन्न करने में कंपनी की सीओ अतुल जग्गी, सीएचआरओ मनोज शर्मा का भी विशेष योगदान रहा। कोषाध्यक्ष उत्तमसिंह ठाकुर ने बताया कि देवास इंडस्ट्री के गेब्रियल इंडिया लि. में 13151 का एतिहासिक समझौता किया गया। इसके अलावा छुटिटयों में एस एल, ईएल , पेड हॉलीडे, दीपावली गिफ्ट, शार्ट लीव में भी बढोतरी की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वार्षिकोत्सव, पिकनिक, स्पोर्टस डे एवं अन्य एक्टिविटी का आयोजन समय समय पर किया जाएगा। समझौते से कंपनी परिसर में सभी में एक पारिवारिक हर्षोल्लास एंव खुशी का माहौल बन गया। इस अवसर पर मिठाई वितरित कर आतिशबाजी की गई

Post Author: Vijendra Upadhyay