मातृशक्तियों द्वारा आयोजित नानी बाई का मायरा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

देवास। वार्ड क्रमांक 13 मेंढकीचक में स्थानीय मातृशक्तियों  द्वारा राम मंदिर में नानी बाई का मायरा का आयोजन 26 जनवरी से चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पधार है। व्यासपीठ से कथावाचिका वैष्णव बुलबुल बैरागी ने भक्ति और भगवान से मिलने के लिए घर परिवार का त्याग कर कठिन परिस्थितियों का सामना करने के वृतांत की मीमांसा की। इसके अलावा नानी बाई की लडक़ी के विवाह प्रसंग में नरसी मेहता द्वारा दोहिती का मायरा भरने आदि वृतांतों को संगीतमयी अंदाज में प्रस्तुत किया। व्यासपीठ की आरती मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि जैन ने की। जैन ने सर्वसमाज की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। मातृशक्ति के इस प्रकार के आयोजन से शहर के हर क्षेत्र में होना चाहिए, जिससे धर्म का प्रचार-प्रसार हो। कथा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। 

Post Author: Vijendra Upadhyay