देवास। शुक्रवार को इंदौर नगर निगम ने अमानवीय कृत्य करते हुए शहर में रह रहे अनाथ बुजुर्गों को इंदौर की खूबसूरती बिगाडऩे के चलते नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने आदेश देकर जिस तरह आवारा पशुओं को इंदौर शहर से बाहर देवास शहर की बाउंड्री में लाकर छोडा जाता हैं । उसी तरह बुजुर्गों को डंपर में भरकर देवास की सीमा में छोड़ देंने के आदेश देने के विरोध में शनिवार को शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं युवक कांग्रेस के साथियो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक गुर्जर के नाम एक ज्ञापन एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को सौंपते हुवे उनसे मांग की गई कि छोटे कर्मचारियों को बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा । बुजुर्गों को छोडऩे का जिन्होंने आदेश जिस कमिश्नर प्रतिभा पाल ने दिया है उनके पर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण होना चाहिए क्योंकि जिस भीषण ठण्ड में उन वृद्धजनों को देवास सीमा में छोड़ा गया है एक तरह से यह हत्या के प्रयास का ही मामला है । इस पर एडिशनल एसपी डावर ने आश्वस्त किया कि कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। ज्ञापन का वाचन अतुल सिंह ने किया।