देवास जिले में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती पटले के मार्गदर्शन में अपर कलेक्‍टर कवचे ने की जनसुनवाई

————-

जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

————-

      देवास, 09 फरवरी 2021/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन मेंअपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्‍टरके समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

संबल योजना में नाम दर्ज करवाया जाये

    जनसुनवाई में आवेदक सुनील यादव निवासी अरलावदा तहसील हाटपिपल्या ने आवेदन दिया कि मेरा नाम पूर्व में संबल योजना में दर्ज था। परन्‍तु मेरा नाम योजना से काट दिया गया है। मेरा नाम संबल योजना में नाम दर्ज कराया जाये। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

पट्टा मेरे नाम से जारी करे

जनसुनवाई में आवेदक रफीक खान पिता सफीक खान निवासी देवास ने आवेदन दिया कि उनके पिता की मृत्‍यु होने से उनके नाम पर पट्टा जारी किया जाये। आवेदन पर सुनवाई करते हुए निराकरण के ‍निर्देश दिए।

आवास योजना की राशि दिलाई जाये

     जनसुनवाई में आवेदक इजहार खान निवासी देवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

प्रधान मंत्री सम्‍मान निधि दिलाई जाये

    जनसुनवाई में आवेदक राजेन्‍द्रसिंह, लोकेन्‍द्रसिंह, जोगेन्‍द्रसिंह पिता अनारसिंह निवासी अगेरा तहसील सोनकच्‍छ ने प्रधान मंत्री सम्‍मान निधि दिलाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए  संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

ग्राम नावदा तहसील टोंकखुर्द में मोबाइल कम्‍पनी का टावर लगवाये

जनसुनवाई में ग्राम नावदा तहसील टोंकखुर्द के निवासीयों ने गांव में मोबाइल कम्‍पनी का टावर लगाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

वेतन दिलाने के संबंध में

जनसुनवाई में आवेदक श्री अरविन्‍द पिता रामनारायण निवासी भौरासा ने वेतन दिलाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

अवैध कब्‍जा हटवाने के संबंध में

जनसुनवाई में आवेदक निशिथ पटेल पिता श्री उमेश पटेल निवासी देवास ने कृषि भूमि पर से अवैध कब्‍जे को हटवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण के ‍निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ये आवेदन भी आवेदकों ने किए प्रस्तुत       जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने,अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay