संस्था महासेना का गठन

देवास । युवा नेतृत्व संजय कहार द्वारा 9 फरवरी को जश्न गार्डन एबी रोड पर संस्था महासेना का गठन बड़ी धूमधाम से किया गया, इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं विशेष अतिथि के रुप में पूर्व राज्य मंत्री सदाशिव भंवरिया, पंडित जयप्रकाश शास्त्री पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस उपस्थित रहे एवं संस्था का लोकार्पण भी किया गया। 

मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में संस्था के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य हर उस जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का है जिस तक शासन प्रशासन की मदद नहीं पहुंच पाती है।

आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पूर्व महापौर ठाकुर जय सिंह , शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, अजीत भल्ला , प्रयास गौतम , गुरुचरण सलूजा , अमिताभ तिवारी, उमेश झ्ंवर, राजेश खत्री, सत्यनारायण चौहान (उज्जैन), सुधीर शर्मा, संतोष मोदी, जकीरुल्लाह, प्रदीप चौधरी, रमेश व्यास, नरेंद्र यादव, दिनेश मिश्रा, एजाज भाई, जितेंद्र ठाकुर, (मोंटा), उमेश गौड़़, इम्तियाज शेख़, सुजीत सांगते, शाहिद मोदी, रीना ठाकुर, संजय पाटिल एवं सभी संस्था सदस्य उपस्थित रहे।  आभार सतीश तलरेजा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay