देवास जिले में वैक्‍सीनेशन के दूसरे चरण में बुधवार को 1 हजार 131 फ्रंट लाइन योद्धाओं को लगाई वैक्सीन

……………..

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने लगवाई वैक्सीन

……………..

देवास 10 फरवरी 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. सरल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। दूसरे चरण के दुसरे दिन जिले के 11 केंद्रों पर 15 टीमों द्वारा 1 हजार 131 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई। दूसरे चरण में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, सहित अन्य फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई।      

डॉ सरल ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंट लाइन योद्धाओं को 11 और 13 फरवरी को भी वैक्सीन लगेगी। जिले में दूसरे चरण में 6 हजार 919 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगेगी। जिसमें पुलिस विभाग के 2 हजार, नगर निगम 2 हजार 429, राजस्व विभाग के 1 हजार 238 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1 हजार 252 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।                          

Post Author: Vijendra Upadhyay