विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

-दो घंटे तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सौंपा प्रभारी कलेक्टर को ज्ञापन 

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्रवृत्ति, छात्रावास योजना की राशि एवं कोरोना काल के कारण बंद पड़े छात्रावास शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव व नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। नगरमंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि अभाविप के कार्यकर्ता दोपहर 12.45 पर कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन कलेक्टर की अनुपस्थिति में प्रभारी कलेक्टर शीतला पटले को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रभारी कलेक्टर ज्ञापन लिए बगैर बैठक में चली गई। जिससे छात्रशक्ति ने नाराज होकर रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम भजन, नारेबाजी एवं पुंगी बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शन के दो से ढाई घंटे पश्चात प्रभारी कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंची। जहां अभाविप ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शहर में ग्रामीण क्षेत्र व दूर दराज से आकर विद्यार्थी छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं। हजारों की संख्या में विद्यार्थी है जो कोरोना के कारण सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण अपने घर लोट गए थे। लेकिन वर्तमान समय में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु गतिविधियां प्रारंभ की गई है। परंतु अभी तक छात्रावास संचालित नहीं किए जाने से छात्रों को अपनी पढ़ाई करने हेतु काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगामी समय में भौतिक रूप से परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को दिए गए ऐसी स्थिति में यदि छात्रावास संचालित नहीं होते व नहीं खोले जाते है तो हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। छात्रों के भविष्य को देखते हुए छात्र हित में अति शीघ्र देवास शहर के सभी छात्रावास खोले जाए। शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करने हेतु एवं कमरा किराए से रहने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहायता के लिए छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान किया जाता है, किन्तु वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति आज दिनांक तक विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही प्रदेश में अभी तक छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया, जिसके कारण प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षण शुल्क भरने हेतु लगातार छात्रों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही छात्रों को कमरा किराया चुकाने हेतू मकान मालिक द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा जिसके कारण विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताडि़त होने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई करने में भी काफी कठिनाई महसूस कर रहा है। अभाविप ने मांग की है कि विद्यार्थियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए गत वर्ष 2019-20 की छात्रवृति व छात्र आवास योजना की राशि का तत्काल प्रभाव से भुगतान किया जाय अन्यथा छात्र शक्ति के हित में अभाविप उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay