……………..
एसडीएम देवास प्रदीप सोनी, एसडीएम बागली अरविंद चौहान सहित अन्य फ्रंट लाइन योद्धाओं ने लगवाई वैक्सीन
……………..
देवास 11 फरवरी 2021/ जिले में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. सरल ने बताया कि दूसरे चरण में गुरूवार को जिले के 11 केंद्रों पर 869 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई।
दूसरे चरण में गुरूवार को एसडीएम देवास प्रदीप सोनी, एसडीएम बागली अरविंद चौहान सहित अन्य फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई। गुरूवार को देवास में 427, अमलतास में 163, सोनकच्छ में 76, बागली में 31, टोंकखुर्द में 31, खातेगांव में 83 तथा कन्नौद में 58 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई।
डॉ सरल ने बताया कि दूसरे चरण में 6 हजार 919 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगेगी। जिसमें पुलिस विभाग के 2 हजार, नगर निगम 2 हजार 429, राजस्व विभाग के 1 हजार 238 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1 हजार 252 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।