एक्ट -ईव संस्था की पहल से फर्नीचर पाकर खिल उठे ज़मीन पर बैठकर पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे

देवास ।  शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की पहल से शिप्रा संकुल के ग्राम नागौरा के बच्चों को फर्नीचर की सौगात दी गई । मीडिल स्कूल के जो बच्चे अब तक   ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे फर्नीचर पाकर उनके चेहरे खिल उठे।  फर्नीचर लोकार्पण का ये कार्यक्रम नागौरा स्कूल परिसर में आज आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में अतिथि रूप में शिक्षा विभाग के बीआरसी दिनेश चौधरी,उत्कृष्ठ विद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव,समाजसेवी दीपक विजयकुमार सोनी,संकुल प्रभारी कैलाश सोनी तथा नागौरा सरपंच उपस्थित थे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात स्कूल प्राचार्य बी एल गहलोत तथा शिक्षिका हंसा चौधरी ने अथितियों का स्वागत किया ।   

संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समय समय पर जरूरतमंदों के लिए मदद का प्रयास करती है और इसी कड़ी में संस्था द्वारा विगत माहों में चार स्कूलों में सवा सौ से अधिक फर्नीचर सेट उपलब्ध कराया गया है साथ ही फरवरी माचे में दो और स्कूलों में उद्योंगों और समाजसेवियों के सहयोग से 50 से अधिक सेट देने जा रहे है । समाजसेवी दीपक सोनी के सौजन्य से उपलब्ध नागौरा स्कूल के फर्नीचर के लिए संस्था ने उन्हें धन्यवाद दिया। बीआरसी दिनेश चौधरी,विजय श्रीवास्तव, कैलाशचंद्र सोनी व दीपक सोनी ने फर्नीचर लोकार्पण के साथ संस्था के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हंसा चौधरी व संस्था सचिव किशोर असनानी ने किया । कार्यक्रम में संस्था के किशोर कनासे,किशोर जोशी,जनशिक्षक मुकेश तिवारी, विजय सोलंकी, नीतू चौधरी, सुभाष चौधरी, योगेंद्र सिंह चावड़ा,आलेख वर्मा, विजय गिरवाल, अमल बेरा, अक्षय शर्मा,संजय पाटिल,संतोष विजयवर्गीय,सलीम शेख,राजीव वर्मा छोटू भैया,और विशाल खंडेलवाल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। आभार स्कूल प्राचार्य बी एल गहलोत ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay