देवास। देवास कारपोरेशन एथलेटिक्स एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित एथलेटिक्स चेम्पियनशिप का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौंड एवं सचिव मनोज सिंह ने बताया कि 13-2-2021को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम ओपन एथलेटिक्स का शुभारंभ किया गया। जिसमें 600 बालक-बालिका भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अध्यक्षता दीवेश अग्रवाल, विशेष अतिथि प्रदीप चौधरी, संजय कहार, अजीत लखमानी, श्रीमति मनीषा बाफना ,राहुल पवांर आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अनुपम टोप्पो, आशीष मसीह, रेणु सिंह, राकेश सिसोदिया, नीरज नागर, जितेंद्र गोस्वामी, विक्की पेंटर, जयवीर कुशवाहा, अजय चौधरी, अजय सिंह राठौड़, अरूण कुशवंशी, युनूस खान, काशिब हुसैन आदि ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि मनोज राजानी ने कहा कि एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन खिलाडिय़ों को नई ऊर्जा देगा। देवास में खेलों का अच्छा वातावरण बन रहा है। स्पर्धा में खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जा रहा है। परिणाम प्रथम गोलाफेंक पुरूषवर्ग समरदीप गिल, द्वितीय अपूर्व दुबे, त्रृतीय आकाश कुमार तिवारी। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया।