- जिले में शनिवार को 5 सत्र में 360 फ्रंट लाइन योद्धाओं को लगाई वैक्सीन
देवास 13 फरवरी 2021/ जिले में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. सरल ने बताया कि दूसरे चरण में शनिवार को 5 सत्रों में 360 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई। शनिवार को जिला चिकित्सालय ट्रेनिंग सेंटर में 319 तथा अमलतास अस्पताल देवास में 41 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. सरल ने बताया कि फ्रंटलाइन योद्धाओं का वैक्सिनेसन 15 फरवरी को कन्नौद , खातेगांव, बागली , टोंक खुर्द , सोनकच्छ (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ) एवं देवास शहरी क्षेत्र (जीएनएम टीसी एवं अमलतास मेडिकल कॉलेज) में प्रातः 9:00 से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। सभी पंजीकृत फ्रंट लाइन योद्धा 15 फरवरी को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
डॉ सरल ने बताया कि दूसरे चरण में 6 हजार 919 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगेगी। जिसमें पुलिस विभाग के 2 हजार, नगर निगम 2 हजार 429, राजस्व विभाग के 1 हजार 238 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1 हजार 252 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।