भौरासा थाना प्रभारी के नेतृत्व में भौरासा नगर में निकला फ्लैग मार्च

भौरासा निप्र। आवारा तत्वो को सबक सिखाने व ट्राफीक व्यवस्था को सुधारने हेतू देवास पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार व एस डी ओ पी महोदय के मार्गदर्शन मे गाड़ियों का चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ हि थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ ने नगर मे एक फ्लेग मार्च निकाल ताकि आवारा तत्वो में पुलिस का डर बना रहे व नगर मे रस्तो पर लोगो के द्वारा वाहन गलत तरीके से लगा देते है। उसकी समझाईश देने हेतू भौरासा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी नीता देहरवार, एसआई सी एस परते, आरक्षक गोरीशंकर, आरक्षक सत्येंद्र ठाकुर, सीताराम, सैनिक राहुल, हेमराज सहित पुलिस के सभी जवान शामिल थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay