देवास। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर के 3.30 बज रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। इस दुखद घटना को दो साल हो गया है, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। हिन्द फौज द्वारा शहीदों की याद में हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रनिंग ग्रुप के कोच व हिन्द फौज का नेतृत्व कर रहे सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि शहीदों की याद में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में प्रात: 7 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पुलिस परेड ग्राउंड से मौन रैली निकाली। अवनि जैन ने कविता के माध्यम से जवानो को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रगति एथलेटिक्स क्लब के अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। दीपिका बोरीवाल, अर्पिता जैन, सुरेंद्र शुक्ला, अरूण शर्मा, अजय दायमा, पुनीत गिरी, मनोज पटेल, भरत पटेल आदि बड़ी संख्या में लोगों ने रैली में मौन धारण कर हाथों में तिरंगा लिए जय हिंद के उद्घोष करते हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।