अमलतास की उत्कृष्ट सेवाओ का परिणाम, किडनी प्रत्यारोपण हेतु मान्यता मिली

देवास। जिले सहित अन्य शहरों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अमलतास अस्पताल में अब मरीज किडनी प्रत्यारोपण भी करवा पाएंगे। अमलतास के संस्थापक सुरेश सिंह भदोरिया ने कहा है की देवास तथा आसपास के क्षेत्रो के किडनी के विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा क्योंकि इन क्षेत्र के लोगों को अब दुर तक नहीं जाना पड़ेगा।
अधिक जानकारी देते हुए अमलतास के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने एवं मरीजो को बेहतर स्वास्थ सम्बधी सेवाएं उपलब्ध कराने के चलते महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर द्वारा अपने आदेश क्रमांक 2475/ओएसटी/2021 दिनांक 18 फरवरी 2021 के द्वारा अमलतास अस्पताल को किडनी प्रत्यारोपण की मान्यता प्रदान की गई है। निरीक्षण दल द्वारा पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर तय मापदण्डो पर खरा उतरने के बाद ही यह मान्यता प्रदान की गई है।इस सम्बंध में प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसके अनुसार दिनांक 18 फरवरी 2021 से अगले पांच वर्ष तक अमलतास अस्पताल को किडनी प्रत्यारोपण की मान्यता मिली है। अमलतास के चैयरमेन मयंक राज सिंह भदोरिया ने कहा कि ये उपलब्धि हमारे डॉ, स्टाफ सहित अमलतास अस्पताल से जुड़े उन सभी लोगो के सेवा और सहयोग का परिणाम है जिसके कारण हम अब मरीजो को किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध करवा पाएंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay