-समस्त व्यापारियों ने कलेक्टर, कार्यपालन यंत्री सेतु विभाग उज्जैन, कृषि उपज मंडी सचिव सहित संबंधितो को सौंपा ज्ञापन
देवास। मक्सी रोड़ पर अनाज मंडी के सामने बनने वाले फ्लाई ओवर को निरस्त करने की मांग को लेकर अनाज मण्डी गेट क्रमांक 1 व 2 के समस्त व्यापारियों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, कृषि उपज मण्डी सचिव, कार्यपालन यंत्री सेतु विभाग उज्जैन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री एवं सडक़ परिवहन मंत्री को भेजी है। व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि एबी रोड़ स्थित मक्सी रोड़ पर अनाज मण्डी के सामने फ्लाई ओवर के निर्माण का निर्णय लिया गया है। जबकि इस रोड़ पर सिक्स लेन रोड़ प्रस्तावित है। जिसके टेंडर दिनांक 5 जनवरी 2021 को लोक निर्माण विभाग उज्जैन के द्वारा जारी कर दिए गए है। इस रोड़ के निर्माण से यातायात अपने आप निर्बाध रूप से सुचारू हो जाएगा। फ्लाई ओवर निर्माण के निर्णय से इस क्षेत्र के व्यापारियों के हितों का बिल्कुल ध्यान नही रखा गया। जबकि ये क्षेत्र किसानों के उपकरण एवं दैनिक उपयोग की सामग्री के व्यापार से संबंधित व्यापारियों का है। इस क्षेत्र की समस्त दुकाने मण्डी बोर्ड द्वारा खुली निलामी में अभी कुछ वर्षो पूर्व ही निलामी की गई है। जिससे शासन को आय भी हुई है। इस तुगलकी निर्णय से व्यापारियों का हित प्रभावित होगा और बेरोजगार होने की नौबत आ जाएगी। कई व्यापारी अभी तक दुकानों की ऋण भी नही चुका पाए है। साथ ही किसानों को भी उनके दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए परेशान होना पड़ेगा। व्यापारी एसोसिएशन ने संबंधित जवाबदारों से अपील की है कि इस निर्णय पर पुन: विचार करे एवं व्यापारियों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक फ्लाई ओवर को निरस्त किया जाए। यदि ब्रिज निर्माण होता है तो मजबूरन समस्त व्यापारियों को आंदोलन, धरना प्रदर्शन का रास्ता अपना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी जनप्रतिनिधियों की होगी। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।