होलिका दहन के दिन मनुष्य अपनी दरिद्रता को नष्ट कर सुख-शांति-समृद्धि में वृद्धि कर सकता है। आपको सिर्फ इन उपायों को करना है, जिससे वर्षपर्यंत तक जीवन सुखी बना रहेगा। जाने कौन-से है वे उपाय, गुरु गणेश की जुबानी:-
1. होलिका की अग्नि का ताप शरीर पर पड़ने से कई प्रकार के विकार नष्ट होते है। 2. होलिका में शरीर से नारियल उतारकर दहन करने से वर्ष पर्यंत जीवन सुखमय रहता है। 3 होलिका की परिक्रमा विषम संख्या में करने से दरिद्रता नष्ट होने के योग बनते हैं। 4. शुद्ध स्थिति में एक नारियल या कोई पूर्ण फल हाथ में ले और ईश्वर के सामने प्रार्थना करें कि मेरे मनोरथ सिद्ध होवे। फिर फल कमरे के प्रत्येक कोने में करके होलिका को समर्पित करें। 5. घर के सभी सदस्यों को एक ही स्थान पर बैठाकर उन पर से सात हरे नीबू उतारकर होलिका में विसर्जित करे तो क्लेश खत्म होता है। 6. गृह क्लेश हो तो होली के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें। 7. एक मुट्ठी पीली सरसों अपनी दुकान, मकान और ऑफिस की टेबल से उतारकर होलिका की अग्नि में डालने से कर्ज मुक्ति मिलती है। 8. होली के दिन गाय के आगे बांसुरी बजाते कृष्ण का चित्र घर या दुकान या ऑफिस में लगाए तो कर्ज नहीं बढ़ेगा और धीरे-धीरे उतर जाएगा। 9. चांदी की डिब्बी में शुद्ध बासमती चावल भरकर ॐ विष्णवे नमः जपते हुए होली की रात भंडार में रखने से सदा भंडार भरा रहता है। तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रखने पर तिजोरी कभी खाली नहीं होती है। 10. होली मृतसंवत्सर का प्रतीक है इसलिए नवविवाहिता को होली जलाते वक्त नहीं देखना चाहिए। 11. होली खेलने के बाद शाम को देव दर्शन करना चाहिए। नए वस्त्र पहनना चाहिए। होली के दिन परिवार के सभी सदस्यों को हंसी खुशी रहना चाहिए। 12. होलिका दहन के पश्चात होलिका की राख को सफेद कपड़े में बांधकर दरवाजे के पीछे रखे, जिससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है। 13. भाग्य वृद्धि के लिए हनुमान मंदिर में सूर्यास्त बाद दीपक लगाए औऱ चालीसा पढ़े।