कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने में कलेक्टर ने जिलेवासियों से प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की
देवास, 29 मार्च 2021/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा है कि जिले में कोरोना के बढ़ते-संक्रमण और प्रकरणों को देखते हुए सतर्कता आवश्यक है। अत: होली के त्यौहार को अपने घरों तक सीमित करते हुए, “मेरी होली-मेरे घर’’ के सिद्धांत का अनुसरण करना हम सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले में गैर, मेले, चल समारोह सहित अन्य सार्वजनिक आयोजन और सार्वजनिक रूप से लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया के मित्रों से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ‘’मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क’’ और ‘’मेरी होली-मेरे घर’’ के अभियान में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपयोग करें तथा अन्य सावधानियों का भी पालन करें। उन्होंने कहा, कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो अवश्य उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा जागरूकता अभियान में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। आर्थिक गतिविधियाँ संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहाँ एक ओर उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुँचाया जा रहा है, कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपयोग करें तथा कोरोना से बचाव हेतु अन्य सावधानियों का भी पालन करें।