कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने नागरिकों से की अपील निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराए।
—————
देवास, 30 मार्च 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 31 मार्च 2021 बुधवार को जिले की 45 शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पात्र 45 से 59 वर्ष के को-र्मोबिड ( गंभीर बीमारी वाले) तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण होगा टीकाकरण सत्र स्थल पर कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार संपूर्ण व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। टीकाकरण स्थल पर सभी आम नागरिकों से अपील है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अपने हाथों को साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करें ।
सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि दिनांक 31 मार्च 2021 बुधवार को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में, जिला चिकित्सालय देवास, जीएनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास, यूपीएससी बावडिया, यूपीएससी इटावा, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक नागदा, संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, गीता भवन हॉस्पिटल स्टेशन रोड, यूपीएससी अमलतास बांगर, सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईजगवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बावड़ीखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानीगांव, उप स्वास्थ्य केंद्र डांगराखेड़ा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलाताज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुंजापुरा, स्वास्थ केंद्र रतनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर, उप स्वास्थ्य केंद्र चापड़ा, उपस्वास्थ्य केंद्र करनावद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डबलचैकी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजनास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरण गांव, उप स्वास्थ्य केंद्र ओमकारा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोरासा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां, उप स्वास्थ्य केंद्र गंधर्वपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैबाराधीरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावद, इन स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क टीके लगाये जा रहे है। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु क्षेत्र के बीएलओं से सम्पर्क करके वैक्सीनेशन जानकारी ले सकते है। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति स्वंय भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हे। पात्र व्यक्तिhttps://selfregistration.cowin.gov.in, www.covin.com.gov पर या काविंन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिले में सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क टीके लगाये जा रहे है।