बगैर अनुमति काटे जा रहे थे हरे-भरे पेड़

  • सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा
  • वन विभाग ने की कार्यवाही, कटर व अन्य सामग्री जब्त

देवास। जहां एक ओर शासन-प्रशासन पर्यावरण को बचाने के लिए जगह-जगह लाखों रुपये खर्च कर पेड़-पौधे लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी पर्यावरण विरोधी लोग है, जो हरे-भरे वृक्ष काटकर न सिर्फ शासन-प्रशासन को चुनौती दे रहे है, बल्कि हमारी भविष्य की पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए भी हानि पहुंचा रहे है। ऐसा ही एक मामला आज ग्राम क्षिप्रा के निकट बंद पड़ी होप टेक्सटाइल्स कंपनी की खाली जमीन पर हरे-भरे वृक्ष काटने का सामने आया है।

जानकारी के अनुसार शांतिलाल पटेल नामक ठेकेदार द्वारा जमीन मालिक के कहने पर बगैर अनुमति के हरे-भरे वृक्ष कटवाए जा रहे थे। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और पेड़ काटने का कटर व अन्य सामग्री जब्त कर ली गई। साथ ही शांतिलाल पटेल को भी थाने पर ले जाया गया, जहां पर एक भाजपा नेता पहुंचा और उसने प्रभाव का इस्तेमाल कर कार्यवाही को रुकवा दिया और शांतिलाल को अपने साथ ले गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay