50 किलो मावा व 250 लीटर दूध के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चार पहिया वाहन भी जब्त
देवास। मिलावटी दूध व मावे का गोरखधंधा देवास जिले में पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है। खासकर दीपावली व अन्य त्यौहारों के समय यह गोरखधंधा ओर बढ़ जाता है और ऐसे मिलावटखोर लोग आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है। ऐसे ही मिलावटी दूध व मिलावटी मावा बनाकर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार पहिया वाहन के साथ ही 50 किलो मावा व 250 लीटर मिलावटी दूध जब्त करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने जब्त सामान की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा मिलावटखोरों की धरपकड़ की जा रही है।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि विजयागंज मंडी रोड पर स्थित ग्राम सिलावटी में रहने वाले एक गिरोह द्वारा मिलावटी दूध व मिलावटी मावा बनाकर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और विजयागंज मंडी मार्ग पर महिंद्रा जीप क्रमांक एमपी 41 सीए 1674 को रोककर जांच की तो उसमें रखा 50 किलो मावा व 250 लीटर दूध जब्त किया गया। पुलिस ने वाहन में सवार लोगों के नाम रिजवान पिता युसूफ पटेल 20 वर्ष व अरबाज पटेल पिता इब्राहिम पटेल 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलावटी थाना विजयागंज मंडी देवास होना बताया है। उक्त दूध व मावे की शुद्धता में मिलावट होने की शंका होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह ठाकुर को मौके पर बुलाया और दोनों सामग्री की जांच हेतु पृथक-पृथक सैम्पल लिए गए। पकड़े गए संदेही रिजवान व अरबाज ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अपने घर में दूध पावडर से मावा बनाकर बाजार में दूध व मावा मोनिका डेयरी देवास में बेचने जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 272 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली इस सफलता में बीएनपी टीआई उमराव सिंह, उपनिरीक्षक सोनिया धाकरे, एएसआई राजेंद्रसिंह पंवार, मनोज पटेल, आरक्षक शिव गुर्जर, आरक्षक शिव वसूनिया व अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।