जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों 01 मई से होगा कोविड टीकाकरण

  • पोर्टल पर पंजीयन कराने स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

————–

देवास, 24 अप्रैल 2021/ जिले में 01 मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि https://cowin.gov.in पोर्टल पर Register/Sign in Yourself ऑप्शईन के माध्यम से आप अपना पंजीयन करायें। पंजीयन के लिए Get OTP बटन क्लिक कर OTP प्राप्त/ करें एवं दर्ज करें, फिर वेरीफाई करें। पंजीयन कराने के दौरान एक आई.डी.प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड) सिलेक्ट  कर आई.डी.क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडर, जन्म का वर्ष की प्रविष्टि करें। शयूडल नॉउ का बटन दबायें एवं अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें। टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है।  अत: असुविधा से बचने सर्वप्रथम पंजीयन अवश्य करायें।

Post Author: Vijendra Upadhyay